10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐश और जया के बीच टकराव, ऐश होंगी ससुराल से अलग ?

मुंबई :इन दिनों बच्चन परिवार में भी अलग होने की बातें उठने लगी हैं. सुना है बहू ऐश्‍वर्या की अपनी सास जया बच्चन से बन नहीं रही है. यही वजह है कि अब वह अपने सास-ससुर से अलग रहना चाहती हैं. ऐश और जया के बीच टकराव होने की वजह है, ऐश की जिंदगी में […]

मुंबई :इन दिनों बच्चन परिवार में भी अलग होने की बातें उठने लगी हैं. सुना है बहू ऐश्‍वर्या की अपनी सास जया बच्चन से बन नहीं रही है. यही वजह है कि अब वह अपने सास-ससुर से अलग रहना चाहती हैं. ऐश और जया के बीच टकराव होने की वजह है, ऐश की जिंदगी में जया का कुछ ज्यादा ही दखलअंदाजी करना. ऐश को अपने लिए स्पेस नहीं मिल रहा है. उन्हें हर छोटे-मोटे काम की जानकारी जया को देनी होती है.

हाल ही में एक इवेंट के दौरान जया ने फोटोग्राफर्स को डांट तक लगा दी थी. वजह थी कि वे ऐश्‍वर्या को उनके नाम से बुला रहे थे. यह बात जया को पसंद नहीं आयी और उन्होंने पत्रकारों को यह कहते हुए डांट लगा दी, क्या ऐश्‍वर्या, ऐश्‍वर्या कर रहे हो? तुम्हारी क्लास में पढ.ती थी क्या? खबर है कि इस घटना के बाद ऐश भी काफी अपसेट हुई थीं. उन्हें मीडिया के बीच अपनी सास का यह रवैया बिल्कुल अच्छा नहीं लगा.

हालांकि, उन्होंने इस बारे में जया से कोई शिकायत नहीं की. गौरतलब है कि मां बनने के बाद अब ऐश फिल्मों में भी वापसी की तैयारी में हैं. ऐसे में जया का ऐश के पर्सनल स्पेस में इतना दखलअंदाजी करना उन्हें पसंद नहीं आ रहा है. इंडस्ट्री में यह चर्चा जोरों पर है कि अब अभि-ऐश अपने परिवार से शायद अलग रहने लगें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें