संवाददाता, हाजीपुर
महुआ थाने के बिलंदपुर गांव की एक महिला की उसके जीजा ने संपत्ति की लालच में जहर खिला कर हत्या कर दी. इस संबंध में दर्ज मामले में बिलंदपुर गांव निवासी राजेश्वर सिंह ने बताया है कि उनके पौत्र धीरज कुमार की शादी खोलपुर गांव की प्रियंका कुमारी के साथ पांच नवंबर, 2012 को हुई थी. आदर्श शादी होने पर भी लाखों का उसे उपहार दिया गया. प्रियंका के पिता की मृत्यु हो गयी और उसको कोई भाई नहीं था. जिसके कारण प्रियंका के जीजा बेझा निवासी दिलीप सिंह, बहन शोभा देवी एवं कादिलपुर जंदाहा निवासी संजीत कुमार एवं उसकी पत्नी विभा देवी की नजर उसके पिता की संपत्ति पर थी. एक नवंबर को दिलीप सिंह मेरे घर पर आये और दीवाली एवं छठ के अवसर पर प्रियंका को ले गये. और पर्व समाप्त होने के बाद वह वापस आ गयी. इसके बाद 18 नवंबर को संजीत सिंह अपनी अल्टो कार से मेरे यहां आये और रुके. हमारे परिवार के लोग पड़ोस में हो रही शादी में शामिल होने चले गये. और घर पर बहू प्रियंका एवं संजीत सिंह थे. उसने उसे प्रसाद कह क र जहर खिला दिया.
जब शादी समारोह से वापस लौटे तो बहू ने बताया की संजीत सिंह ने प्रसाद कह कर कुछ खिला दिया है. सिर में चक्कर आ रहा है. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया, जहां 19 नवंबर की उसकी मृत्यु हो गयी. इस मामले में दिलीप सिंह, शोभा देवी, संजीत सिंह ,विभा देवी को आरोपित किया गया है.