– मिठाई दुकान की छत पर बना रहे थे बम
– मृतकों की उम्र 20 से 21 वर्ष के बीच
हावड़ा : हावड़ा जिले के गोलाबाड़ी थाना क्षेत्र के सलकिया के जीटी रोड (उत्तर) स्थित एक मकान में बम विस्फोट होने से दो युवकों की मौत हो गयी. इलाके में गुरुवार रात करीब नौ बजे एक बंद मिठाई दुकान की छत पर कुछ लोग बम बना रहे थे. उसी दौरान हुए विस्फोट में अमल मंडल व दीपक की मौत हो गयी. दोनों की उम्र 20 से 21 वर्ष के बीच बतायी जाती है.
बताया जाता है कि दोनों लिलुआ के रहनेवाले थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दीपक की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अमल ने रास्ते में दम तोड़ दिया. इस बीच, डीसी सदर निशात परवेज ने बताया कि गोलाबाड़ी क्षेत्र में हुए विस्फोट मामले में सिर्फ एक व्यक्ति की ही मौत हुई है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
चुनाव के मद्देनजर बना रहे थे बम!
हावड़ा नगर निगम चुनाव के मतदान से सिर्फ दो दिन पूर्व हुई गोलाबाड़ी क्षेत्र में बम विस्फोट की घटना से फिर यह आशंका प्रबल हो गयी है इस बार यहां जमकर हंगामा व चुनावी हिंसा होगी. हालांकि पुलिस बम बनानेवालों की धर-पकड़ कर रही है, लेकिन ऐसी कई जगहें हैं जहां चोरी-छिपे बम तैयार हो रहे हैं.
शुक्रवार को होनेवाले मतदान के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ओर से हिंसक वारदातों को अंजाम देने की आशंका है. पुलिस को आशंका है कि दोनों युवक चोरी-छिपे मतदान से पूर्व बम बना रहे थे.