बीहट (बेगूसराय) .कॉमरेड चंदेश्वरी प्रसाद सिंह की स्मृति में बीहट मध्य विद्यालय के प्रांगण में बुधवार को श्रद्धांजलि सह संकल्प सभा का आयोजन किया गया. चित्र पर माल्यार्पण करने के बाद पार्टी के संसदीय दल के नेता गुरुदास दासगुप्ता ने कहा कि कॉमरेड चंदेश्वरी कभी नहीं मर सकते. भाकपा के संघर्ष में वह जिंदा रहेंगे. उन्होंने दिल्ली में 12 दिसंबर को आयोजित प्रदर्शन में अधिक-से- अधिक संख्या में उपस्थित होकर चंदेश्वरी के संकल्पों को पूरा करने की अपील की.
पार्टी की वरिष्ठ नेत्री अमरजीत कौर ने कहा कि आज का दिन कॉमरेड चंदेश्वरी के लिए संकल्पों को दुहराने का है. कॉमरेड चंदेश्वरी पूरी निर्भीकता से अपनी बात पार्टी में रखते थे. आज हमें एक नहीं, उनके जैसे कई चंदेश्वरी की जरू रत है. वह बेहद अनुशासित थे. महिलाओं के प्रति उनके दिल में विशेष सम्मान रहता था. पूर्व सांसद सह पार्टी के वरिष्ठ नेता शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि राजनीति के नये महाभारत के रथ के सारथी का साया हमसे छिन गया. सिर्फ सत्ता परिवर्तन नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के कठिन यज्ञ की समिधा देना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. भाकपा के राज्य सचिव राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि चंदेश्वरी एक आंदोलन का नाम था. वह संघर्षो से कभी भी घबराता नहीं था. वह गुदरी में लिपटे लोगों का पहरेदार था. संकल्प सभा को भाकपा के वरिष्ठ नेता बद्री नारायण लाल, बछवाड़ा के विधायक अवधेश कुमार राय, पूर्व विधायक राजेंद्र राजन, पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, सत्यनारायण सिंह, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, चक्रधर प्रसाद सिंह, समाजसेवी सव्रेश कुमार, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्याध्यक्ष शशिकांत राय, कर्मचारी नेता मोहन मुरारी, भाकपा नेता विशुनदेव सिंह, अनिल कुमार अंजान, आनंद प्रसाद सिंह, भाकपा के जिला सचिव गणोश सिंह, माले के जिला सचिव दिवाकर समेत अन्य ने संबोधित किया. मौके पर इप्टा के पूर्व सचिव तनवीर अख्तर, अध्यक्ष सीताराम सिंह, दिलीप कुमार, लक्ष्मी यादव, विष्णुदेव समेत अन्य कलाकारों ने क्रांतिकारी गीतों के माध्यम से कॉमरेड चंदेश्वरी को लाल सलाम पेश किया.