छौड़ाही (बेगूसराय) .किसानों के समुचित विकास के बिना प्रदेश की समृद्धि की कल्पना नहीं की जा सकती है. सूबे की सरकार किसानों की हर जरूरतमंद कार्यो को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है. उपरोक्त बातें चेरियाबरियारपुर की विधायक मंजु वर्मा ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित रबी अभियान महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहीं.उन्होंने कहा कि किसानों की समस्या को निदान करने हेतु मैं हमेशा तैयार हूं. तूफान में बर्बाद हुए गóो की फसल के संबंध में शून्य र्पिोट किये जाने के सवाल पर विधायक ने किसानों को आश्वस्त किया कि इस मुद्दे को गंभीरता से आगे तक पहुंचायेंगे. इधर, महोत्सव के आयोजन में उपस्थित प्रगतिशील किसानों ने जम कर हंगामा किया.छौड़ाही के प्रगतिशील किसान विनय कुमार, राम पुकार वर्मा, हरेरामपुर के राम पदार्थ राय, एकंबा राम सागर सिंह, परोरा के पैक्स अध्यक्ष सह व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमेश कुमार यादव, मालापुर के राज कुमार सिंह सहित दर्जनों किसानों का कहना था कि गेहूं बोआई का समय समाप्त होने को है और अब महोत्सव का आयोजन हो रहा है. किसानों को ठगने के लिए विभाग और पदाधिकारी लूट-खसोट करने हेतु महोत्सव की खानापूर्ति कर रहे हैं. किसानों का कहना था कि चक्रवात तूफान से गóो की फसल बर्बाद हो गयी और जब किसान सलाहकारो ंसे यह पूछा गया कि र्पिोट शून्य क्यों हुआ, तो कहा गया कि डीएओ साहब जबरन प्रतिवेदन पर हस्ताक्षर करवा लिये हैं. किसानों के आक्रोश को देखते हुए बीडीओ ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराया. कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर के वैज्ञानिक संजय कुमार, एसओ अजरुन प्रसाद ने भी किसानों को खेती के विभिन्न आयामों की चर्चा की. अध्यक्षता बीडीओ कमल कुमार सिंह व संचालन जदयू नेता रात नारायण चौधरी ने किया. महोत्सव को प्रखंड जदयू अध्यक्ष पूर्व मुखिया राम नरेश आजाद, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष शिव शंकर राय, कृषि समन्वयक चिन्मय पराशर, निशांत कुमार समेत कई किसानों एवं अधिकारियों ने संबोधित किया.
BREAKING NEWS
रबी महोत्सव में हुआ हंगामा
छौड़ाही (बेगूसराय) .किसानों के समुचित विकास के बिना प्रदेश की समृद्धि की कल्पना नहीं की जा सकती है. सूबे की सरकार किसानों की हर जरूरतमंद कार्यो को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है. उपरोक्त बातें चेरियाबरियारपुर की विधायक मंजु वर्मा ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित रबी अभियान महोत्सव के उद्घाटन समारोह को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement