भुवनेश्वर : ओडिशा में चक्रवाती तूफान ‘हेलेन’ के कारण बारिश के आसार हैं. फिलहाल यह तूफान गोपालपुर से करीब 520 किलोमीटर दक्षिण में बना हुआ है.मौसम विज्ञान विभाग के स्थानीय कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘अगले 24 घंटों के दौरान इस तूफान और मजबूत होने की आशंका है.
यह कुछ समय के लिए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ेगा. इसके बाद पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की तरफ बढ़ेगा एवं आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट को पार करेगा.’’ मौसम वैज्ञानिक सुदर्शन मिश्र ने कहा कि हेलेन का ओडिशा में कम असर पड़ेगा, हालांकि कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘‘दक्षिण ओडिशा के तट पर 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.’’