17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी के खिलाफ ‘मल्टी नेशनल सिंडिकेट’ की साजिश :नकवी

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नित नये आरोपों के पीछे ‘मल्टी नेशनल सिंडिकेट’ की साजिश होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस जंग हार चुकी है और पिटे हुए मोहरों के सहारे पर्दे के पीछे से षड्यंत्र का सहारा ले रही है.भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नरेन्द्र […]

नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नित नये आरोपों के पीछे ‘मल्टी नेशनल सिंडिकेट’ की साजिश होने का आरोप लगाते हुए भाजपा ने आज कहा कि कांग्रेस जंग हार चुकी है और पिटे हुए मोहरों के सहारे पर्दे के पीछे से षड्यंत्र का सहारा ले रही है.भाजपा उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के खिलाफ साजिशों का सिंडिकेट सक्रिय हो गया है. यह सिंडिकेट देश और विदेश दोनों जगहों से मोदी के खिलाफ साजिशों का तानाबाना बुन रहा है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह साजिशों का ‘मल्टी नेशनल सिंडिकेट’ देश में चल रही बदलाव की आंधी को राष्ट्रविरोधियों के खिलाफ तूफान के रुप में देख रहा है. इसलिए घबड़ाहट और बौखलाहट में भिन्न भिन्न तरह की साजिशें रची जा रही हैं.’’नकवी ने कहा कि इस सब के बावजूद ऐसी साजिशों के सूरमाओं का सूपड़ा साफ होगा. ‘‘कांग्रेस जंग हार चुकी है और पिटे हुए मोहरों के सहारे पर्दे के पीछे से षड्यंत्र रच रही है.’’ भाजपा नेता ने कांग्रेस को चेताया कि फुकीं हुई बंदूकों और चूके हुए कारतूसों से जंग नहीं जीती जा सकती. हताश और निराश कांग्रेस अब नरेन्द्र मोदी और भाजपा के खिलाफ अनैतिक, अलोकतांत्रिक और अमर्यादित व्यक्तिगत हमले कर रही है. इससे साफ है कि कांग्रेस लोकतांत्रिक मूल्यों की बजाए ‘‘माफिया मंसूबों’’ में लगी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें