17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई में पृथ्वी ने रचा इतिहास, 546 रन की पारी खेली

मुंबई: मुंबई के 15 वर्षीय पृथ्वी शा ने आज यहां प्रतिष्ठित हैरिस शील्ड ट्राफी के अंतर स्कूल क्रिकेट मैच में सेंट फ्रांसिस डि एसिसी के खिलाफ रिज्वी स्प्रिंगफील्ड की ओर से खेलते हुए 546 रन की पारी खेली जो राष्ट्रीय रिकार्ड है.मुंबई के इस उभरते हुए बल्लेबाज और राज्य की अंडर 16 टीम के कप्तान […]

मुंबई: मुंबई के 15 वर्षीय पृथ्वी शा ने आज यहां प्रतिष्ठित हैरिस शील्ड ट्राफी के अंतर स्कूल क्रिकेट मैच में सेंट फ्रांसिस डि एसिसी के खिलाफ रिज्वी स्प्रिंगफील्ड की ओर से खेलते हुए 546 रन की पारी खेली जो राष्ट्रीय रिकार्ड है.मुंबई के इस उभरते हुए बल्लेबाज और राज्य की अंडर 16 टीम के कप्तान पृथ्वी ने आजाद मैदान पर खेले गये मैच में 85 चौके और पांच छक्के मारे.

इसके साथ ही पृथ्वी आधिकारिक अंतर स्कूल मैच में 500 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले स्कूली क्रिकेटर भी बने.पृथ्वी ने अपने स्कूल के सीनियर साथी और पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर के भतीजे अरमान के 498 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा जो उन्होंने कुछ साल पहले बनाया था.सेंट फ्रांसिस को 92 रन पर ढेर करने के बाद पृथ्वी कल 166 गेंद में नाबाद 257 रन की पारी खेल चुके थे. उन्होंने आज अपनी पारी में 289 रन और जोड़े.

हैरिस शील्ड मैच ने ही महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को सबसे पहले लोकप्रियता दिलाई थी जब उन्होंने विनोद कांबली के साथ 664 रन की विश्व रिकार्ड साझेदारी की थी. यह रिकार्ड कुछ समय पहले ही टूटा है.किसी पंजीकृत क्रिकेट टूर्नामेंट में इससे पहले किसी भारतीय का सर्वश्रेष्ठ स्कोर दादाभाई हावेवाला के नाम दर्ज था जिन्होंने बीबी और सीई रेलवे की ओर से खेलते हुए मुंबई में 1933 . 34 सत्र में सेंट जेवियर कालेज के खिलाफ 515 रन बनाए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें