बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली चित्रांगदा सिंह जल्द सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आ सकती हैं. खबरों के मुताबिक महेश मांजरेकर काफी समय से एक फिल्म बनाना चाह रहे हैं. ये फिल्म मराठी में बनी एक फिल्म की रीमेक होगी.
खूबसूरत चित्रांगदा सिंह इस फिल्म के लिए काफी तैयारी कर रही हैं. हाल ही में एक ज्वैलरी शो में नजर आयी चित्रांगदा सिंह ने कहा था कि वह अपने ईयर रिंग्स से काफी प्यार करती हैं.चित्रांगदा ने कहा था कि मेरे कान में एक ईयर रिंग्स हमेशा रहते हैं, इनके बिना मैं घर के बाहर नहीं निकलती. अपने ऊपर हॉट बेब का ठप्पा लगवाने वाली चित्रांगदा सिंह ने कहा कि वो अपनी हर फिल्म के लिए अपनी पहली फिल्म की ही तरह मेहनत करती हैं.