बेंगलूरु : बेंगलूरु में बैंक की एक महिला अधिकारी पर आज सुबह उस समय घातक हमला किया गया जब वह एक एटीएम से पैसे निकालने के लिए अंदर गयी थी. पुलिस के अनुसार महिला जैसे ही एटीएम के अंदर गयी, एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला किया. हमले में महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी.
पुलिस के अनुसार इस घटना की जानकारी काफी देर बाद लोगों को मिली और महिला अधिकारी को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसके माथे और चेहरे पर गंभीर चोटें आयी हैं. पुलिस के अनुसार महिला की हालत खतरे से बाहर है और हमलावर को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. इस क्रम में एटीएम के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है.