सिलीगुड़ी : एनजेपी पुलिस आउट पोस्ट में सिलीगुड़ी सर्विस स्टेशन (पेट्रोल पम्प) के मालिक भवानी शंकर मित्र्र्रुका ने एक भाजपा नेता पर पेट्रोज पंप पर आ कर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया हैं. पंप के मालिक ने बताया है कि भाजपा नेता ने उनके पंप से कुछ कीमती दस्तावेज व कुछ रुपये भी ले कर चले गये.
उन्होंने कहा कि पहले 3 हजार रुपये चंदा की मांग की थी, लेकिन उन्होंने 300 रुपये देने की पेशकश की. वे नहीं माने व उनके साथ मारपीट की. इस घटना के खिलाफ उन्होंने एनजेपी पुलिस आउटपोस्ट में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही हैं.