19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर से खुला देश का सबसे पुराना लग्जरी होटल

कोलकाता : देश का सबसे पुराना लग्जरी होटल एक बार फिर नये रूप व नये नाम के साथ बन कर तैयार हो गया है. महानगर में ओल्ड कोर्ट हाउस स्ट्रीट में स्थित ‘ग्रेट इस्टर्न होटल’ अब ‘द ललित ग्रेट इस्टर्न’ के नाम से जाना जायेगा. इस नये होटल का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी […]

कोलकाता : देश का सबसे पुराना लग्जरी होटल एक बार फिर नये रूप व नये नाम के साथ बन कर तैयार हो गया है. महानगर में ओल्ड कोर्ट हाउस स्ट्रीट में स्थित ‘ग्रेट इस्टर्न होटल’ अब ‘द ललित ग्रेट इस्टर्न’ के नाम से जाना जायेगा.

इस नये होटल का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया. इस मौके मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ग्रेट इस्टर्न होटल का इतिहास करीब 172 वर्ष पुराना है. इस होटल का एक ऐतिहासिक महत्व भी है, जिसका इसे नया रूप देनेवाली कंपनी द ललित हॉस्पिटलिटी ग्रुप ने पूरा ख्याल रखा है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार होटल बनानेवाली कंपनी के साथ है और उनको हर संभव मदद की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रेट इस्टर्न होटल ने जिस प्रकार पहले अपनी ख्याति स्थापित की थी, द ललित ग्रेट इस्टर्न भी वही प्रसिद्धि हासिल करेगी. इस मौके पर कंपनी की चेयरमैन व प्रबंध निदेशक ज्योत्सना सुरी ने कहा कि यह होटल उनकी कंपनी के महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों में से एक है.

इस होटल का 19 नवंबर के दिन उद्घाटन करने के पीछे भी राज है. आज के ही दिन अर्थात् 19 नवंबर 1840 को डेविड विल्सन ने इस होटल को लोगों के लिए खोला था. इसके साथ ही आज ही कंपनी के भूतपूर्व सीएमडी ललित सुरी का निधन हुआ था. इस होटल के पुनर्निर्माण के समय इसके ऐतिहासिक महत्व को भी ध्यान में रखा गया था. उनकी कंपनी ने जब इस होटल को अपने हाथों में लिया था, तो उस समय इसकी हालत बहुत खराब थी. कं

पनी ने यहां करीब 500 ट्रक सिर्फ कीचड़ निकाला है. उन्होंने बताया कि लगभग सात वर्ष के अथक परिश्रम के बाद होटल को यह रूप दिया गया है. इस होटल में तीन ब्लॉक बनाये गये हैं और तीनों ब्लॉकों की अलग-अलग खासियत है. एक ब्लॉक को आधुनिक रूप से सजाया गया है, एक को हेरिटेज की भांति व एक अन्य ब्लॉक को 19वीं सदी के डिजाइन की भांति सजाया गया है.

इस होटल में कुल 244 कमरे बनाये गये हैं, जिसमें न्यू ब्लॉक में 100, हेरिटेज ब्लॉक टू में 95 व हेरिटेज ब्लॉक वन में 49 कमरे हैं. उन्होंने बताया कि ग्रेट इस्टर्न होटल की बेकरी यहां की पहचान थी, जो नये होटल में भी देखने को मिलेगा. फिलहाल होटल के न्यू ब्लॉक व हेरिटेज ब्लॉक टू को खोला गया है, क्योंकि ब्लॉक वन का निर्माण कार्य पूरा होने में अभी और छह महीने का समय लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें