11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंजेला मार्केल को 2013 का इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार

नयी दिल्ली : जर्मन चांस्लर एंजेला मार्कल को 2013 के लिए इंदिरा गांधी शांति, निशस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार से नवाजा जाएगा.इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने आज यह घोषणा की. ट्रस्ट ने कहा कि 59 वर्षीय मार्केल को वित्तीय संकट के दौरान यूरोप और विश्व को बेमिसाल नेतृत्व प्रदान करने और जर्मनी को आर्थिक वृद्धि की […]

नयी दिल्ली : जर्मन चांस्लर एंजेला मार्कल को 2013 के लिए इंदिरा गांधी शांति, निशस्त्रीकरण एवं विकास पुरस्कार से नवाजा जाएगा.इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट ने आज यह घोषणा की. ट्रस्ट ने कहा कि 59 वर्षीय मार्केल को वित्तीय संकट के दौरान यूरोप और विश्व को बेमिसाल नेतृत्व प्रदान करने और जर्मनी को आर्थिक वृद्धि की दिशा में ले जाने के लिए इस सम्मान से नवाजा जा रहा है. ट्रस्ट ने कहा कि जर्मन नेता ने विश्व आर्थिक स्थिरता को बढ़ावा देने, वैश्विक शांति और निशस्त्रीकरण के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाई और भारत एवं अन्य विकासशील देशों के साथ फलदायी एवं परस्पर लाभकारी रिश्तों को मजबूत बनाने में नेतृत्वकारी भूतिका निभाई.

ट्रस्ट ने कहा कि जर्मनी की पहली महिला चांस्लर बनने वाली मार्केल भारत के साथ निकट रिश्तों की प्रबल समर्थक हैं. उसने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री के साथ उनकी संयुक्त घोषणा ने भारत-जर्मन रिश्तों को जबरदस्त मजबूत बनाया है. इससे 2011 में मार्केल की भारत यात्रा और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की 2013 की बर्लिन यात्रा के दौरान दोनों सरकारों के बीच चर्चा और विमर्श हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें