19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाम के दुरुपयोग को लेकर चिंतित हूं:हजारे

रालेगण सिद्धि : इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के चंदे को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा चुनाव प्रचार में खर्च किए जाने के आरोपों को लेकर अरविंद केजरीवाल की ओर से जांच की मांग किए जाने के एक दिन बाद आज अन्ना हजारे ने कहा कि वह ‘पैसे को लेकर नहीं, बल्कि प्रचार में अपने नाम […]

रालेगण सिद्धि : इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) के चंदे को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा चुनाव प्रचार में खर्च किए जाने के आरोपों को लेकर अरविंद केजरीवाल की ओर से जांच की मांग किए जाने के एक दिन बाद आज अन्ना हजारे ने कहा कि वह ‘पैसे को लेकर नहीं, बल्कि प्रचार में अपने नाम का बेजा इस्तेमाल किए जाने पर चिंतित हैं.

हजारे ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम एक दूसरे के शत्रु नहीं हैं. आज भी मैं इस बात से खुश हूं कि वह (केजरीवाल) चरित्रवान व्यक्ति बने हुए हैं.मामला पैसे का नहीं है. कुछ प्रतिनिधिमंडलों ने मुझेबताया कि आईएसी के आंदोलन के दौरान पैसे एकत्र करने के लिए मेरे नाम वाले सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा इससे कोई लेनादेना नहीं है, लेकिन अगर कोई मामला दायर कर देता है तो मुझेआरोपी बनाया जा सकता है. मैं इसी बात को लेकर चिंतित हूं कि बिना किसी वजह के मेरा नाम घसीटा जा सकता है.’’

हजारे के इस बयान से एक दिन पहले केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि हजारे ने उन्हें लिखा है कि उन्हें आईएसी के आंदोलन के दौरान एकत्र चंदे के दुरुपयोग और दिल्ली विधानसभा चुनाव में उनके नाम का इस्तेमाल किए जाने की खबरें मिली हैं. हजारे ने कहा कि उन्हें आप के चुनाव प्रचार में अपने नाम के इस्तेमाल किए जाने को लेकर आपत्ति है तथा वह केजरीवाल से बातचीत करने को तैयार हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘वे कहते हैं कि 29 दिसंबर को रामलीला मैदान में अन्ना हजारे का जनलोकपाल पारित किया जाएगा. यहां वे फिर से मेरे नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं और मेरे समझ में नहीं आता कि वे कैसे इस तरह का दावा कर रहे हैं क्योंकि यह विधेयक तो सिर्फ संसद में पारित किया जा सकता है.’’ हजारे ने कहा, ‘‘मैंने सिर्फ इन दो मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगने के लिए पत्र लिखा है क्योंकि मैं महसूस करता हूं कि मेरे नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है. पैसे में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है. मेरे नाम का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.’’ यह पूछे जाने पर कि केजरीवाल ने उनसे आप के लिए प्रचार करने के लिए कहा है तो उन्होंने कहा कि वह किसी भी दल के प्रचार अभियान के साथ नहीं जुड़ेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे कहा है कि बातचीत के लिए तैयार हूं. मैं नहीं जानता था कि वह बातचीत करना चाहते हैं. अगर वह चाहते हैं तो मैं बातचीत के लिए तैयार हूं.’’ केजरीवाल ने कहा कि अगर जांच में उन्हें आंदोलन के पैसे का दुरुपयोग के दोषी पाया जाता है तो वह चुनावी मैदान से हट जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें