आरा
मोहनिया-आरा मार्ग पर असनी गांव के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीणों ने सड़क जाम कर यातायात ठप कर दिया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव निवासी शिव कुमार यादव शौच के लिए जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. सड़क जाम होने के कारण ाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया.