पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा के नेताओं को अखबारों में छपने (छपास रोग) का शिकार होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि मीडिया में बने रहने के लिए उनके बीच आपस में ही मारा-मारी और आपा-धापी मची हुई है.
नीतीश ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के बारे में उसी दल के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा यू-ट्यूब पर जारी टिप्पणी की चर्चा करते हुए कहा कि उस विजुअल को देखकर उन्हें यही लगा कि लोग जब किसी घटना के बारे में जानकारी लेने अथवा पीडित लोगों को सांत्वना देने के लिए कहीं जाते हैं तो दिलचस्पी शायद सांत्वना देने में नहीं बल्कि प्रेस से कितनी बातचीत की जाये, इसमें दिलचस्पी रहती है.
उन्होंने कहा कि सरकार से बाहर होने के बाद उनके खिलाफ की गयी टिप्पणियों को लेकर उन्हें दुख होता था कि साथ रहे व्यक्ति तीखी और व्यक्तिगत स्तर की आलोचना करता है पर उक्त विजुअल को देखने के बाद उनका दुख दूर हो गया. नीतीश ने भाजपा नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके बारे में उन्होंने पूर्व में भी कहा था वे छपास की बीमारी के शिकार हैं और सुशील मोदी की टिप्पणी से यह साबित हो चुका है.