औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिले के नगर थानांतर्गत जीटी रोड ओवरब्रिज के समीप आज एक तेज रफ्तार डम्पर से कुचलकर एक मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गयी.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जीटी रोड को जाम कर दिया है जिससे उक्त मार्ग पर यातायात बाधित है. सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस और प्रशासन के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं.