पटना: राजग के पूर्व सहयोगी भाजपा के साथ संबंध विच्छेद होने और एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी रहने के बावजूद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी भारत रत्न दिए जाने की भाजपा की मांग का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समर्थन किया है.
यहां एक अणेमार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आज आयोजित जनता दरबार के बाद संवाददताओं से बातचीत के दौरान नीतीश से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे (अटल) लायक हैं, उन्हें क्यों नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए अटल जी के अलावा समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कपरूरी ठाकुर को भी भारत रत्न दिया जाना चाहिए.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने वाले सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा पर अपनी पार्टी जदयू के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी द्वारा प्रश्न उठाए जाने के बारे में पूछे जाने पर यह उनकी व्यक्तिगत राय है. लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपना विचार रखने का अधिकार है.