बोगोटा : कोलंबिया में यौन उत्पीड़न के लिए महिलाओं के कम कपड़े पहनने को जिम्मेदार ठहराने वाले एक रेस्तरां के मालिक से खफा महिलाओं के एक समूह ने मिनीस्कर्ट पहनकर प्रदर्शन किया.
प्रदर्शनकारी मार्सेला क्लैविजो ने कहा, ‘‘एक महिला को अपना जिस्म दिखाने का अधिकार है जितना वह दिखाना चाहती है.’’ राजधानी के एंड्रेस कार्ने द रेस के बाहर रविवार को महिलाओं ने प्रदर्शन किया.रेस्तरां के मालिक एंड्रेस जरामिलो के पिछले सप्ताह एक रेडियो को दिए साक्षात्कार के बाद उनकी आलोचना हो रही है.दरअसल, रेस्तरां की पार्किंग में एक 20 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म हुआ था. इस पर रेस्तरां मालिक ने महिला के पहनावे पर सवाल उठाया था। पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही है और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.