9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख की सुरक्षा के लिए सक्रिय हुये सांसद

मुजफ्फरपुर: बंदरा प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार के यहां डकैती को लेकर सांसद सक्रिय हो गये हैं. मुजफ्फरपुर सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद ने शनिवार को इस मामले को लेकर डीआइजी अमृत राज व डीएम अनुपम कुमार से मुलाकात की. दोनों अधिकारियो ने मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. डीआइजी ने कहा, हम मामले […]

मुजफ्फरपुर: बंदरा प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार के यहां डकैती को लेकर सांसद सक्रिय हो गये हैं. मुजफ्फरपुर सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद ने शनिवार को इस मामले को लेकर डीआइजी अमृत राज व डीएम अनुपम कुमार से मुलाकात की. दोनों अधिकारियो ने मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

डीआइजी ने कहा, हम मामले को देख रहे हैं. शीघ्र कार्रवाई होगी. इस दौरान बंदरा प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार के साथ कई अन्य प्रखंडों के प्रमुख भी मौजूद थे.

दोनों अधिकारियों से मुलाकात के दौरान प्रमुख दीपक कुमार की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा. साथ ही डकैती के सात दिन बीत जाने के बाद किसी तरह का सुराग नहीं मिलने पर भी बात हुई. कैप्टन निषाद ने कहा, घटना के बाद से प्रमुख व उनका परिवार अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित है. अगर इन्हें सुरक्षा नहीं दी गयी तो यह लोग गांव छोड़ देंगे. उन्होंने अधिकारियों से कहा, अगर यही हालात रहेंगे तो जन प्रतिनिधियों के लिए मुश्किल हो जायेगी. इस दौरान पूर्व मंत्री हिंद केसरी यादव व प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष डॉ श्याम कल्याण भी मौजूद थे.

बाद में बंदरा प्रखंड प्रमुख ने वैशाली के सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह से मुलाकात की. उनसे पूरी घटना के बारे में बताया. उन्होंने बताया, किस तरह से घटना के बाद से पीयर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. इस मामले को सांसद ने गंभीर माना और कहा, अभी 17 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिले के दौरे पर आ रहे हैं. इस वजह से हम मुख्यमंत्री के दौरे के बाद एसएसपी सौरभ कुमार से इस मामले को लेकर बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें