22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारा विश्व, हमारा भविष्य

सीतामढ़ीः बाल दिवस के अवसर पर लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट व लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा प्रायोजित ‘हमारा विश्व-हमारा भविष्य’ पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन निर्मला उत्सव पैलेस में किया गया. प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल, हेलेंस स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल व फ्रॉट एज स्कूल के कुल 60 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. लायंस जिलापाल जिला 322 […]

सीतामढ़ीः बाल दिवस के अवसर पर लायंस क्लब सीतामढ़ी वेस्ट व लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा प्रायोजित ‘हमारा विश्व-हमारा भविष्य’ पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन निर्मला उत्सव पैलेस में किया गया. प्रतियोगिता में डीएवी स्कूल, हेलेंस स्कूल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल व फ्रॉट एज स्कूल के कुल 60 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया.

लायंस जिलापाल जिला 322 ईं ने बताया कि प्रथम पुरस्कार विजेता के चित्रकला को अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय अमेरिका भेजा जायेगा. प्रथम पुरस्कार एवं तृतीय पुरस्कार हेलेंस स्कूल और द्वितीय पुरस्कार फ्रॉट एज स्कूल के छात्र को दिया गया. प्रारंभ में लायन अध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने आगत अतिथियों को स्वागत किया. कार्यक्रम प्रभारी डा प्रतिमा शाह ने बच्चों को विषय की जानकारी दी.

कार्यक्रम को सफल बनाने में जज के रूप में चित्रकार अशोक कुमार एवं शिक्षक संजय राय ने मुख्य भूमिका निभायी. कार्यक्रम के संचालन में मुख्य रूप से लायन ओमप्रकाश अग्रवाल, लायन प्रो हरिशंकर प्रसाद, लायन राजेंद्र कुमार, लायन डा केएन गुप्ता, लायन मदन प्रसाद, लायन लक्ष्मी नारायण गुप्ता, लायन डा शंकर प्रसाद खेतान, डा विश्वनाथ बाजोरिया, लायन डा सुरेश कुमार, लायन कृपाशंकर प्रसाद एवं लक्ष्मी सिंह ने भी भाग लिया. जोन चेयर पर्सन लायन सुषमा कुमारी एवं प्रियदर्शनी की लायन प्रभा सिंह ने भी सहयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें