पहलाम पर निकाला गया आखिरी ताजिया जुलूस, उमड़ी भीड़
औरंगाबाद (सदर) : मुहर्रम के मौके पर शहर की विभिन्न कमेटियों ने शनिवार को पहलाम पर ताजिया जुलूस निकाला. इस जुलूस में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी उत्साह के साथ शामिल हुए.
ज्ञातव्य है कि दसवीं की मिट्टी शुक्रवार को करबला में देने के बाद शनिवार को निकाला गया यह जुलूस इस मुहर्रम का आखिरी जुलूस था. इस जुलूस में हजरत इमाम हुसैन की याद में मातमी गीत बज रहे थे.
लोग हजरत हुसैन को याद करते हुए लाठी, तलवार, भाला व अन्य पारंपरिक हथियारों के करतब दिखाते रहे. मुहर्रम का यह जुलूस देर शाम तक सड़कों पर बना रहा. फिर धरनीधर मुहल्ला होते हुए हजारों भीड़ को लेकर करबला पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ.
हथियारों का दिखा जौहर
मुहर्रम पर निकाले गये जुलूस में शामिल लोग पारंपरिक हथियारों का प्रदर्शन करते दिखे. विभिन्न मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने हथियारों के जौहर दिखाये. जुलूस में शामिल बच्चे भी हथियारों का प्रदर्शन करते नजर आये. इस दौरान मुहर्रम कमेटी के वरीय सदस्य खेल का जायजा लेते रहे.
कड़ी थी सुरक्षा व्यवस्था
जुलूस को सुरक्षा देने के लिए नगर थाने की पुलिस ने कड़े सुरक्षा के प्रबंध किये थे. शहर के जामा मसजिद चौक पर पुलिस कैंप कर रही थी. वहां सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सादे लिबास में भी पुलिस पदाधिकारी जुलूस का जायजा ले रहे थे.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा जुलूस की वीडियोग्राफी भी करायी जा रही थी. इसके अलावे शहर के हर चौक-चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान तैनात किये गये थे.
> दिया.