नयी दिल्ली: बाहरी बताने के लिए शीला दीक्षित पर हमला बोलते हुए नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार विजेन्द्र गुप्ता ने आज कहा कि वह दिल्लीवाले हैं लेकिन क्या मुख्यमंत्री बता सकती हैं कि वह कहां से ताल्लुक रखती हैं.
दीक्षित और आप उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतरे पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि राजनीति में अपने शुरुआती समय में शीला दीक्षित ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज से तीन बार और पूर्वी दिल्ली से एक बार चुनाव लड़ा था.
गुप्ता ने कहा, ‘’ वह तीन बार कन्नौज से और एक बार पूर्वी दिल्ली से चुनाव हार गयी थीं. अब , कौन बाहरी है ? उन्हें स्पष्ट करना चाहिए कि वह कहां से ताल्लुक रखती हैं. मैं पूरी तरह से दिल्लीवाला हूं.