नयी दिल्ली: कांग्रेस विधायक सुभाष चंद्र मल्होत्रा को आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 87 सदस्यीय चुनाव प्रचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया.
पश्चिमी दिल्ली से सांसद महाबल मिश्र को समिति का समन्वयक बनाया गया है और दर्शन राम कुमार को समिति का सह समन्वयक बनाया गया है जिन्हें चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.