श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आज तड़के हल्की तीव्रता का भूकंप आया लेकिन इसके कारण अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है. एक अधिकारी ने कहा कि यह भूकंप सुबह 3 बजकर 51 मिनट पर आया और रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4 थी.
भूकंप का केंद्र लेह से 43 किलोमीटर उत्तर में राज्य के लद्दाख क्षेत्र में में था.उन्होंने कहा कि भूकंप से किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. इस भूकंप से लद्दाख के निवासियों में दहशत फैल गई थी.