12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजय के बाहर आने के साथ ही लौटेगा मुन्नाभाई

हैदराबाद : निर्देशक राजू हिरानी का कहना है कि अभिनेता संजय दत्त के जेल के बाहर आने के साथ ही मुन्नाभाई सीरिज की नई फिल्म शुरु हो जाएगी.भारतीय अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के दौरान हिरानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां. एक स्तर तक. फिलहाल मुन्नाभाई(दत्त)यहां मौजूद नहीं हैं. मुन्नाभाई जब वापस आएंगे हम फिल्म […]

हैदराबाद : निर्देशक राजू हिरानी का कहना है कि अभिनेता संजय दत्त के जेल के बाहर आने के साथ ही मुन्नाभाई सीरिज की नई फिल्म शुरु हो जाएगी.भारतीय अंतरराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के दौरान हिरानी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हां. एक स्तर तक. फिलहाल मुन्नाभाई(दत्त)यहां मौजूद नहीं हैं. मुन्नाभाई जब वापस आएंगे हम फिल्म बनाएंगे.’’ अपनी पीढ़ी के सफलतम निर्देशकों में शामिल हिरानी से जब मुन्नाभाई सीरिज की नई फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘यह लिखी जा रही है. विषय पर बात करने के लिए यह जल्दीबाजी होगी.’’1993 मुंबई विस्फोट से संबंधित मामले में संजय दत्त फिलहाल कारावास की सजा काट रहे हैं.

इससे पहले संजय दत्त स्टारर मुन्नाभाई सीरिज की दोनों फिल्में ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ सुपरहिट रही हैं. बच्चों की फिल्मों के संबंध में हिरानी का कहना है कि चूंकि सिनेमा बाजार से प्रभावित हो रहा है इसलिए बच्चों की सिनेमा के लिए बहुत सीमित स्थान है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस संबंध में कुछ कदम उठाती है तो यह मददगार साबित होगा. सरकार बच्चों के सिनेमा के लिए विशेष थियेटर बना सकती है.

निर्देशक ने कहा कि स्कूल फिल्म निर्माण को अपने पाठ्यक्रम का हिस्सा बना सकते हैं. यह पूछने पर कि क्या उन्होंने कभी बच्चों के लिए फिल्म बनाने की सोची, हिरानी ने कहा, ‘‘बच्चों के लिए सिनेमा बनाने का विचार कभी मेरे दिमाग में नहीं आया. लेकिन यहां बच्चों की इतनी सारी फिल्में देखने के बाद मैं भी इन्हें बनाना चाहता हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें