14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

याद की गयी इमाम हुसैन की शहादत

मधुपुर: शहर समेत ग्रामीण अंचल में मुहर्रम शांतिपूर्ण हुआ. बुराई पर सच्चई की जीत माने जाने वाला पर्व मुहर्रम को लेकर मुसलिम समुदायों में खासा उत्साह देखा गया. शहर के लॉर्ड सिन्हा रोड, खलासी मुहल्ला, पनाहकोला, कमर मंजिल रोड, चांदमारी मुहल्ला, लालगढ़, नबी बक्स रोड आदि मुहल्ला अवस्थित इबामबाड़ाओं के आसपास पास रंग-बिरंगे निशान लगाये […]

मधुपुर: शहर समेत ग्रामीण अंचल में मुहर्रम शांतिपूर्ण हुआ. बुराई पर सच्चई की जीत माने जाने वाला पर्व मुहर्रम को लेकर मुसलिम समुदायों में खासा उत्साह देखा गया. शहर के लॉर्ड सिन्हा रोड, खलासी मुहल्ला, पनाहकोला, कमर मंजिल रोड, चांदमारी मुहल्ला, लालगढ़, नबी बक्स रोड आदि मुहल्ला अवस्थित इबामबाड़ाओं के आसपास पास रंग-बिरंगे निशान लगाये गये थे.

महिला श्रद्धालुओं का कर्बला में लगा तांता
पारंपरिक तौर से शिरनी (पकवान) व शरबत का फातेहा कराया गया. इस अवसर पर शहर के लखना मुहल्ला रोड स्थित कर्बला में लोगों की काफी भीड़ देखी गयी. साथ ही साथ चादरपोशी भी लोगों द्वारा कर्बला में की गयी. वहीं शांति-सदभाव व परिवार के सुखमय जीवन को लेकर लोगों ने दुआ मांगी.

कर्बला परिसर में दर्जनों दुकानें सजी
मुहर्रम को लेकर कर्बला परिसर में छोटे-छोटे दर्जनों दुकानें सजायी गयी थी. खासकर बच्चे पर्व को लेकर आनंदित नजर आये. खान-पान, शिरनी, शरबत सहित खिलौनों की दुकानों में भी लोगों की भीड़ देखी गयी. विदित हो कि मुहर्रम पर्व शहीदाने हसन व हुसैन की याद व इसलाम की जीत को लेकर प्रत्येक वर्ष उर्दू की चांद व इसलाम की तारीख यानी साल के पहले महीने में मनाया जाता है.

लोगों ने खेला अखाड़ा
शहर के गांधी चौक पर कमर मंजिल रोड व पनाहकोला के अखाड़ा समिति द्वारा ताजिया के साथ अखाड़ा खेला गया.वहीं खलासी मुहल्ला में नौजवान कमेटी द्वारा अखाड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुआ. जिसमें लखना मोहल्ला, पटवाबाद, लालगढ़, पहाड़तल्ली, जसीडीह, जामताड़ा आदि जगहों से अखाड़ा समिति ने हिस्सा लिया. इसके अलावे लार्ड सिन्हा रोड में बेलपाड़ा व इसलामबाग तिलैयाटांड़ द्वारा अखाड़ा खेला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें