भले ही करीना कपूर और छोटे नवाब सैफ अली खान की रोमांस और शादी मीडिया की सुर्खियों में रहे हों पर करीना का कहना है कि उन्हें लाइम-लाइट से दूर रहना अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि मैंने अपनी कोई विशेष छवि बनाने के लिए कभी प्रयास नहीं किया.
मुझे नहीं पता कि लोग मुझे घमंडी क्यों समझते हैं, मैंने कभी ऐसा जाहिर करने की कोशिश नहीं की. ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े परिवार में पली-बढ़ी होने के चलते मैं लाइम-लाइट से दूर रहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मेरा काम खुद लोगों से बात करेगा. गौरतलब है कि अशोक, कभी खुशी कभी गम, चमेली, ओमकारा, जब वी मेट और तलाश जैसी फिल्मों के जरिये करीना ने हिंदी फिल्म जगत में अपनी विशेष पहचान बनाई है.