19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 लाख किलो नमक पहुंचा

पटना: नमक की कालाबाजारी के खिलाफ राज्यव्यापी छापेमारी के बीच शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात से नमक की 25 किलो की करीब 1.80 लाख बोरियां (करीब 45 लाख किलो) नमक फतुहा स्टेशन पहुंचा. चार-पांच दिनों में तीन और रैक नमक पहुंचेगा. सरकार ने कहा कि अभी राज्य की सभी जगहों पर व्यापारियों के यहां एक […]

पटना: नमक की कालाबाजारी के खिलाफ राज्यव्यापी छापेमारी के बीच शुक्रवार को राजस्थान और गुजरात से नमक की 25 किलो की करीब 1.80 लाख बोरियां (करीब 45 लाख किलो) नमक फतुहा स्टेशन पहुंचा.

चार-पांच दिनों में तीन और रैक नमक पहुंचेगा. सरकार ने कहा कि अभी राज्य की सभी जगहों पर व्यापारियों के यहां एक माह के लिए नमक का स्टॉक उपलब्ध है. दूसरी ओर, कालाबाजारियों के खिलाफ शुक्रवार को भी छापेमारी जारी रही. अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 11 जिलों में 15 प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं. अधिक दाम पर नमक बचने के आरोप में खगौल थाने के दल्लूचक से बीती रात गिरफ्तार दो दुकानदारों- अंकुर राज व देवव्रत जेल भेज दिया गया.

खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रधान सचिव शिशिर सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि पूरे मामले की जांच कर अफवाह फैलानेवालों पर भी कार्रवाई होगी. हर जगह नमक का स्टॉक उपलब्ध है. सबसे बड़ी मंडी मारूफगंज में गुरुवार की शाम एक रैक नमक पहुंचा और शुक्रवार की शाम फतुहा में एक और रैक आया. नमक आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है. जयपुर स्थित केंद्रीय नमक कमिश्नर एमए अंसारी से भी बात हुई है.

शाम में असिस्टेंट सॉल्ट कमिश्नर डॉ राजेश नाग पटना पहुंचे और मामले की समीक्षा की. आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सरकार ने कालाबाजारियों व जमाखोरों पर कार्रवाई की गयी है. पटना, नवादा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, पूर्णिया व जमुई में 15 प्राथमिकियां और 21 गिरफ्तारियां हुई हैं. बेगूसराय में सबसे अधिक पांच की गिरफ्तारी और दो प्राथमिकियां हुई हैं. आलू व प्याज की बढ़ी कीमत को लेकर पूछे गये सवाल पर प्रधान सचिव ने कहा कि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में आलू व प्याज की कीमत कम है. उत्पादन व आपूर्ति में कमी के कारण भी प्याज की कीमत बढ़ी है. प्याज की सबसे बड़ी मंडी नासिक में ही अधिक कीमत ली जा रही है.

शुक्रवार को मुहर्रम की छुट्टी के बावजूद राशनिंग अधिकारी दिन भर नमक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में जुटे रहे. पटना सिटी में थोक व्यापारियों ने विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी (एसओआर) प्रमोद कुमार को पर्याप्त आपूर्ति का भरोसा दिलाया. व्यापारियों ने बताया कि गुजरात से अन्नपूर्णा नमक का एक रैक, जबकि राजस्थान से भी ब्रांडेड कंपनी के नमक का एक रैक आ गया है. हर रैक में 25 किलो के 80 हजार से लेकर एक लाख बोरे होते हैं.

एसओआर ने बताया कि बहादुरपुर क्षेत्र में 30 हजार बोरी, बाकरगंज में 50 हजार बोरी, चैलीटांड़ में सात हजार बोरी, जेठुली स्थित टाटा नमक गोदाम में 30 हजार बोरी और मारूफगंज मंडी में 28 हजार बोरी नमक उपलब्ध हैं. उप अनुभाजन पदाधिकारी हरिशंकर प्रसाद के नेतृत्व में सहायक अनुभाजन पदाधिकारी व कई मार्केटिंग अफसरों ने विभिन्न इलाकों में दुकानों में नमक की उपलब्धता देखी.

कई जगह मार्केटिंग अफसर खुद ग्राहक बन कर पहुंचे और नमक की मांग की. अधिकतर जगहों पर प्रिंटेड रेट पर नमक पैकेट मिले. सिर्फ गर्दनीबाग से एक शिकायत मिली. ग्रामीण क्षेत्र के इलाके मोकामा, बिहटा, दानापुर, उलार (मसौढ़ी) से भी शिकायतें मिलीं, जिनकी जांच के लिए संबंधित एसडीओ को कहा गया. गर्दनीबाग-अनिसाबाद रोड स्थित एक किराना स्टोर संचालक के विरुद्ध 100 रुपये किलो नमक बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें