बेतियाः मॉडल स्टेशन बेतिया के आरक्षित टिकट काउंटर पर नियम को ताक पर रख कर काम किया जाता है. स्टेशन प्रशासन की अनदेखी के कारण आरक्षण टिकट काउंटर पर बिचौलिये हावी हैं. कर्मियों और बिचौलियों में कोई फर्क ही नहीं दिखायी देता है. जिससे प्रतिदिन यात्री ठगी का शिकार हो रहे हैं. इधर छठ व मुहर्रम को लेकर आरक्षण टिकट के धंधे में तेजी आ गयी है.
आरक्षण टिकट काउंटर पर यह खेल शाम से ही शुरू हो जाता है. यात्रियों की बातों पर यकीन करें तो तत्काल टिकट तो सपना है. बखरिया के दिवेश कुमार ने बताया कि तत्काल के लिए काउंटर कब खुलता है और कब बंद हो जाता है, पता ही नहीं चलता है. बलथर थाना क्षेत्र के नवीन कुमार ने बताया कि तत्काल टिकट के लिए खुलेआम पांच सौ से एक हजार रुपये की डिमांड काउंटर के आस-पास खड़े बिचौलिये करते हैं. अन्यथा लाइन में खड़े रह जाना पड़ता है. इधर आरक्षण टिकट के मुश्किलों को लेकर आये दिन यात्री व बिचौलियों में बकझक भीहोती है.