चेन्नई: गत चैम्पियन विश्वनाथन आनंद को विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की पांचवीं बाजी में यहां नार्वे के चैलेंजर मैग्नस कार्लसन के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा.
बारह बाजियों के इस मैच में अब जब सात और बाजी खेली जानी बाकी हैं तब कार्लसन ने 3-2 की बढ़त बना ली है. बाजी की शुरुआत नोटबाटम ओपनिंग से हुई. कार्लसन ने इसके बाद आनंद को हैरान करते हुए ऐसा खेल दिखाया जो एलीट शतरंज में आम तौर पर देखने को नहीं मिलता.
आनंद ने हालांकि कुछ अच्छी चालों के साथ वापसी की कोशिश की और ऐसा लग रहा था कि इस भारतीय के लिए परेशानी की कोई बात नही है. इस बीच कार्लसन ने हालांकि बेहतर स्थिति में आने के लिए कोशिशें जारी रखी. कार्लसन ने इसके बाद आनंद को गलती करने के लिए मजबूर किया.
आनंद ने एक समय अच्छा संतुलन बना रखा था और प्यादा गंवाने के बावजूद ठीक स्थिति में थे. लेकिन पिछली बाजी में जिस चीज ने उन्हें बचाया उसी के कारण आज उन्हें बाजी गंवानी पड़ी. आनंद ने कहा था कि वह भाग्यशाली रहे कि चौथी बाजी में प्रत्येक टाइम कंट्रोल में राजा को चेक दे पाए. लेकिन आज 45वीं चाल में इसी ने उन्हें परेशानी में डाल दिया.