22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

सीतामढ़ी/बेलसंडः बेलसंड थाना क्षेत्र के मधकौल गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर गुरुवार को एक विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. दहेज के लालची ससुराल वालों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से मृतका अंजना देवी के शव की अंत्येष्टि करने का प्रयास किया था, जहां मायके वालों के […]

सीतामढ़ी/बेलसंडः बेलसंड थाना क्षेत्र के मधकौल गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर गुरुवार को एक विवाहिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. दहेज के लालची ससुराल वालों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से मृतका अंजना देवी के शव की अंत्येष्टि करने का प्रयास किया था, जहां मायके वालों के हस्तक्षेप से स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका के भाई धर्मेद्र सिंह के आवेदन पर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

प्राथमिकी में मृतका के पति राजेश सिंह, ससुर उमेश सिंह तथा सास इंदू देवी को आरोपित किया गया है. बेलसंड थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के मोहारी गांव निवासी श्याम किशोर सिंह की पुत्री अंजना देवी की शादी करीब आठ वर्ष पूर्व मधकौल गांव निवासी उमेश सिंह के पुत्र राजेश सिंह के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. मायका पक्ष के लोगों ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था. अंजना देवी को शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा काफी प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल पक्ष के लोग बतौर दहेज व्यवसाय के लिए एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी.

अंजना ससुराल वालों की मांग पूरी करने में असमर्थता जतायी तो उस पर जुल्म ढ़ाया जाने लगा. 14 नवंबर की रात करीब 12 बजे ससुराल वालों ने अंजना की हत्या कर दी. मायके वालों को ग्रामीणों ने सूचना दी कि अंजना को सिरियस हालत में एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर ले जाया गया है. मधकौल पहुंचने पर अंजना के ससुराल वाले दरवाजा में ताला लगा था तथा शव छोड़ कर फरार थे. मृतक के भाई ने बताया कि पड़ोसियों से उसे जानकारी मिली है कि उसकी बहन से आरोपित लोग पूर्व से हीं मारपीट करते तथा खानापूर्ति करने के लिए जान मार दिया. अपने बचाव के लिए बीमारी का बहाना बना कर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर ले जाया गया था. मृतका दो बच्चों की मां थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें