चेन्नई : ब्रिटेन स्थित लाइका मोबाइल की अनुषंगी लाइका टेलीकाम ने कारपोरेट ग्राहकों के लिए पोस्ट-पेड अंतरराष्ट्रीय रोमिंग सिम कार्ड आज पेश किया जिसकी कीमत 250 रुपये है.
लाइका मोबाइल के सीईओ मिलिंद कंगले ने कहा कि इस सिम से एक भारतीय ग्राहक के लिए रोमिंग खर्च 70 से 90 प्रतिशत तक कम हो जाएगा. उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘ एक ग्राहक विदेश यात्र के समय भारत में अपने परिजनों को एक रुपये प्रति मिनट की दर पर काल कर सकता है और इनकमिंग फ्री है. यह 13 देशों में काम करता है और यह लाइफटाइम सिम कार्ड है जो किराया मुक्त है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.