नमक्कल : जहाजरानी मंत्री जी के वासन ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने श्रीलंका में आयोजित राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक(चोगम)में भाग नहीं लेने का निर्णय लेकर तमिलनाडु के लोगों की भावनाओं का सम्मान किया है.
उन्होंने कल रात यहां संवाददाताओं से कहा कि विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद कोलंबो गए हैं क्योंकि तमिलनाडु के मछुआरों पर हमले के मसले और तमिलों की समस्या का समाधान केवल केंद्र ही खोज सकता है. वासन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों की बैठक में भाग न लेकर तमिलों की भावनाओं का सम्मान किया है.