बोधगया: बोधगया आने वाले पर्यटकों को राजगीर व नालंदा का परिभ्रमण कराने वाली पर्यटन बस इस साल नहीं चलेगी. बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) ने 2011 में बोधगया आने वाले देसी-विदेशी पर्यटकों को बौद्ध स्थलों यथा राजगीर व नालंदा का भ्रमण कराने के लिए यह बस सेवा शुरू की गयी थी.
सुबह सात बजे सैलानियों को लेकर बस रवाना होती थी जो शाम को वापस आ जाती थी. इसमें गाइड भी रहता था जो यात्रियों को विभिन्न जगहों की जानकारी देता था.
पिछले साल छोटे बस से यह सेवा शुरू की गयी थी. लेकिन, सभी दिन यात्री नहीं मिलने के कारण इस साल इसे बंद कर दिया गया. बीटीएमसी कार्यालय के अनुसार, कतिपय कारणों से बस सेवा शुरू नहीं करने पर सहमति बनी. अब पर्यटकों को राजगीर व नालंदा की सैर कराने वाले बस की सेवा पर्यटकों को उपलब्ध नहीं हो सकेंगी.