जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर में गुरुवार को हाट से बाजार कर लौट रहे सिंहराम हेम्ब्रम (35) की कोलाईसाई के पास पुल से साइकिल सहित गिर जाने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना करीब 2.30 बजे की बतायी जाती है.
मृतक जगन्नाथपुर थाने के काटेपाड़ा गांव का निवासी बताया जाता है. सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है.