13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ा

– विशाल कुमार – नवादा : मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2014 में नये नमा जोड़ने व दावा आपत्ति का आवेदन प्राप्त करने में नवादा प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र ने बताया कि जिले को यह सम्मान सामूहिक प्रयास से प्राप्त हुआ है. मतदाता सूची में नये नाम […]

– विशाल कुमार –

नवादा : मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम, 2014 में नये नमा जोड़ने व दावा आपत्ति का आवेदन प्राप्त करने में नवादा प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है. जिले के उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र ने बताया कि जिले को यह सम्मान सामूहिक प्रयास से प्राप्त हुआ है.

मतदाता सूची में नये नाम जोड़ने, हटाने, संशोधित करने जैसे आवेदन बीएलओ के माध्यम से एकत्रित किया गया है. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 15 नवंबर तक चलना है. इसके तहत प्रपत्र 6,7, 8 तथा 8 ‘क’ के आवेदन जमा लिये गये हैं. विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, नये व महिला मतदाताओं का नाम प्राथमिकता के आधार पर मतदाता सूची में जोड़ा जायेगा.

11 नवंबर तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नये नाम जोड़ने के लिए जिले में एक लाख 30 हजार 682 आवेदन मिले है, जिसमें 69 हजार 795 आवेदन पुरुषों ने 60 हजार 887 आवेदन महिलाओं ने जमा किये हैं. 18 से 19 आयु वर्ग के नये मतदाताओं के 41 हजार 209 आवेदन मिले हैं. इसमें 21 हजार 656 पुरुष व 19 हजार 553 महिला मतदाताओं ने नाम जोड़ने का आवेदन दिया है.

मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में महिलाओं व नये मतदाताओं के प्राप्त आवेदनों को जोड़ा जाये तो यह आंकड़ा एक लाख दो हजार 96 हो जाता है, जो बहुत बड़ी उपलब्धि है. उप निर्वाचन पदाधिकारी अविनाश चंद्र के अनुसार, सभी प्राप्त आवेदनों को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया है. बीएलओ के माध्यम से ही प्राप्त आवेदनों की जांच कर पुष्टि करायी जायेगी. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 6 जनवरी 2014 को होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें