10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी विकलांग प्रमाणपत्र के साथ युवक गिरफ्तार

– विकलांगता पेंशन के लिए फर्जी बहरापन का सर्टिफिकेट लगा कर दिया था आवेदन नवादा : सदर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ कुमकुम श्रीवास्तव ने विकलांगता पेंशन के लिए जमा किये गये फर्जी बहरापन सर्टिफिकेट के साथ एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार, अकौना गांव निवासी अनिल […]

– विकलांगता पेंशन के लिए फर्जी बहरापन का सर्टिफिकेट लगा कर दिया था आवेदन

नवादा : सदर प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ कुमकुम श्रीवास्तव ने विकलांगता पेंशन के लिए जमा किये गये फर्जी बहरापन सर्टिफिकेट के साथ एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

जानकारी के अनुसार, अकौना गांव निवासी अनिल पांडेय का पुत्र कुंदन कुमार पांडेय ने पकरीबरावां पीएचसी से बना बहरापन सर्टिफिकेट के साथ अपने परिवार के छह आवेदन विकलांगता पेंशन के लिए जमा किया. इसके पहले भी उसने अन्य लोगों का भी बहरापन सर्टिफिकेट के साथ विकलांगता पेंशन के लिए आवेदन जमा किया था.

बीडीओ ने बताया कि पहले से जमा किये गये आवेदन को देख कर कार्यालय के कर्मचारियों को संदेह पर नजर रखने व पकड़ कर लाने की बात कही गयी थी. गुरुवार को फिर आवेदन जमा करने पहुंचे कुंदन कुमार पांडेय को कर्मचारियों ने बीडीओ के समक्ष उपस्थित कराया.

बीडीओ द्वारा पूछ-ताछ के दौरान एक ही परिवार के कुंदन कुमार पांडेय, पत्नी रेखा देवी, बेटी मोना कुमारी, पिता अनिल पांडेय, माता सावित्री देवी, भाई नंदन पांडेय व बहन स्वीटी कुमारी के पकरीबरावां पीएचसी से बना फर्जी बहरापन सर्टिफिकेट पाया गया.

इसे देख कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया. नगर थाने की पुलिस ने कुंदन को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. इस संबंध में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें