हवेरी : उत्तरी कर्नाटक के हवेरी जिले में आज तड़के बेंगलूर से मुंबई जा रही एक बस मार्ग विभाजक से टकराई और फिर उसमें आग लग गई जिससे 7 लोगों की जल कर मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए.
घायलों में से 6 की हालत गंभीर बताई जाती है.
बस में सवार ज्यादातर यात्री आपात द्वार से बाहर कूद गए.
पुलिस ने बताया कि सभी शव इतनी बुरी तरह जले हुए हैं कि उनकी पहचान नहीं की जा सकती. शिनाख्त के लिए उनका डीएनए परीक्षण करने की जरुरत पड़ सकती है.
बस के एक यात्री ने बताया कि जब बस मार्ग विभाजक से टकराई तो डीजल की टंकी से रिसाव होने लगा जिससे आग लग गई. देखते ही देखते बस आग की लपटों में घिर गई.
अधिकारियों ने बताया कि 28 यात्री मुंबई के थे और वे कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन नगम की बस से वापस कर्नाटक चले गए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.