9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष राज्य: स्पेशल ट्रेन से आजसू कार्यकर्ता दिल्ली रवाना

रांची/सिल्ली: झारखंड को विशेष राज्य का दरजा दिलाने की मांग को लेकर आजसू पार्टी अब दिल्ली में आवाज बुलंद करेगी. पार्टी के हजारों कार्यकर्ता 15 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देंगे. इसे लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों से पार्टी के लगभग 4000 कार्यकर्ता बुधवार को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए. […]

रांची/सिल्ली: झारखंड को विशेष राज्य का दरजा दिलाने की मांग को लेकर आजसू पार्टी अब दिल्ली में आवाज बुलंद करेगी. पार्टी के हजारों कार्यकर्ता 15 नवंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना देंगे. इसे लेकर राज्य के विभिन्न हिस्सों से पार्टी के लगभग 4000 कार्यकर्ता बुधवार को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हुए. मुरी में शाम 4.45 बजे पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने हरी झंडी दिखा कर कार्यकर्ताओं को विदा किया.

सफर करनेवाले यात्रियों को परेशानी नहीं हो, इसे देखते हुए पार्टी की ओर से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन बुक करायी गयी है. 18 बोगियों की इस ट्रेन से आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा सहयोगी संगठन झारखंड महिला समिति, झारखंड स्वयंसेवक संघ, आजसू छात्र संघ एवं अखिल झारखंड किसान समिति के कार्यकर्ता दिल्ली रवाना हुए. इस अवसर पर पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी व रांची जिला अध्यक्ष वनमाली मंडल समेत कई लोग मौजूद थे. वहीं दूसरी तरफ टाटा जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन से जुगसलाई विधायक रामचंद्र सहिस अपने समर्थकों के साथ एक विशेष बोगी से रवाना हुए़ इससे पहले मंगलवार को ही सिल्ली, तमाड़, खिजरी, सिसई, कांके, रामगढ़, रांची, जुगसलाई एवं हटिया विधानसभा के लगभग 500 कार्यकर्ता दिल्ली गये थे.

प्रवक्ता देवशरण भगत ने कहा कि झारखंड की स्थापना दिवस को संघर्ष के इतिहास में यादगार बनाने के लिए सबसे पहले संसद भवन में स्थापित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जंतर-मंतर पर धरना दिया जायेगा. इसके लिए पार्टी ने लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को पत्र लिख कर अनुमति मांगी है. दिन भर चलनेवाले धरना कार्यक्रम में पार्टी के पूर्व विधायक, केंद्रीय नेता के साथ साथ केंद्रीय पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. झारखंड का यह पहला कार्यक्रम है जिसमें राज्य के हक और अधिकार की मांग को लेकर धरना का आयोजन किया गया है. इस मांग पर दिल्ली में रहनेवाले झारखंडवासियों में उत्साह है. सुदेश महतो धरना में शामिल होने को लेकर गुरुवार को दिल्ली जायेंगे.

विशेष राज्य को बनाया मुद्दा, आंदोलन से धार
झारखंड को विशेष राज्य का दरजा देने की मांग को आजसू ने अपना एजेंडा बनाया है. पिछले कई महीने से आजसू का आंदोलन जारी है. केंद्र का ध्यान खींचने के लिए आंदोलन का पूरा खाका तैयार किया गया है. 30 अगस्त को मोरहाबादी में राज्य स्तरीय उपवास कार्यक्रम कर आजसू ने विशेष राज्य की अपनी पुरानी मांग को धार दी. एक दिवसीय उपवास में पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने विशेष राज्य का दरजा देने की मांग के लिए आंदोलन का शंखनाद किया.

विशेष राज्य के लिए आजसू ने छह महीने के लिए आंदोलन की रणनीति बनायी. 13 सितंबर को राज्य के प्रखंड मुख्यालयों पर धरना का कार्यक्रम आयोजित किया गया. राज्य भर में कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. विशेष राज्य की आवाज बुलंद की. श्री महतो कहते हैं : हम इसे लोक एजेंडा बनायेंगे. अब झारखंड बोलेगा, दिल्ली सुनेगी. झारखंड के साथ हुई नाइंसाफी को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. झारखंड के संसाधनों का दोहन हो रहा है, लेकिन अधिकार नहीं मिल रहा है.

आजसू पार्टी
अगस्त में उपवास के साथ किया आंदोलन का आगाज, कई महीनों से आंदोलन जारी
दो अक्तूबर को मानव श्रृंखला बना कर दिखायी ताकत, अधिकार रथ पहुंचा गांव-गांव

कब-कब चलाया आंदोलन

30 अगस्त : राजधानी में राज्य स्तरीय उपवास कार्यक्रम

13 सितंबर : सभी प्रखंड मुख्यालयों पर धरना.

18 सितंबर : जन-जागरण के लिए अधिकार रथ रवाना किया.

2 अक्तूबर : बरही से बहरागोड़ा तक मानव श्रृंखला का निर्माण.

27 से 29 अक्तूबर : उलिहातू से भोगनाडीह तक अधिकार यात्रा पर निकले सुदेश.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें