10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री पदक के लिए 54 पुलिसकर्मियों के नाम की अनुशंसा

रांची: पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 54 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री पदक देने की अनुशंसा सरकार से की है. इसमें राज्यपाल पदक के लिए चार पुलिसकर्मियों के नाम की अनुशंसा की गयी है. वीरता के लिए मुख्यमंत्री पदक के लिए पाकुड़ के पूर्व एसपी शहीद अमरजीत बलिहार के साथ नक्सली हमले में शहीद सभी पांच पुलिसकर्मियों […]

रांची: पुलिस मुख्यालय ने राज्य के 54 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री पदक देने की अनुशंसा सरकार से की है. इसमें राज्यपाल पदक के लिए चार पुलिसकर्मियों के नाम की अनुशंसा की गयी है. वीरता के लिए मुख्यमंत्री पदक के लिए पाकुड़ के पूर्व एसपी शहीद अमरजीत बलिहार के साथ नक्सली हमले में शहीद सभी पांच पुलिसकर्मियों समेत 16 पुलिसकर्मियों के नाम की अनुशंसा है. वहीं सराहनीय सेवा के लिए 34 के नाम की अनुशंसा की गयी है.

वीरता के लिए मुख्यमंत्री पदक
शहीद एसपी अमरजीत बलिहार, पाकुड़ जिला बल के शहीद सिपाही मनोज हेंब्रम, शहीद सिपाही मनोज मंडल, शहीद सिपाही राजीव शर्मा, शहीद सिपाही अशोक श्रीवास्तव, शहीद सिपाही चंदन कुमार थापा, खूंटी के दारोगा परमेश्वर दयाल मेहरा, एएसआइ श्यामजीत किस्कू, सिपाही पुरुषोत्तम साहू, सिपाही नौशाद अहमद, सिपाही उग्रसेन प्रसाद, दारोगा प्रवीण कुमार, एएसआइ फिलीप कुजूर, सिपाही शर्मा भगत, सिपाही पूरनचंद किसान व जमशेदपुर जिला बल के इंस्पेक्टर शैलेंद्र शामिल हैं.

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक
जमशेदपुर के एसएसपी रिचर्ड लकड़ा, रांची के ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह, राज्यपाल सुरक्षा में तैनात डीएसपी शम्स तबरेज, खूंटी के मुख्यालय डीएसपी रविंद्र कुमार, पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित सार्जेट मेजर किशोर चंद्र, जैप-चार के इंस्पेक्टर अरुण कुमार, पदमा के एएसआइ बिरसा टूटी व कमलेश्वर सिंह, आइआरबी-दो के हवलदार विश्वनाथ किस्कू, जैप-एक के सिपाही संदीप लिंबू, झारखंड जगुआर के एएसआइ हेमंत भगत, सिपाही राजीव कुमार, सिपाही कुमार ज्ञानेंद्र, खूंटी जिला बल के दारोगा राजीव कुमार, एएसआइ एमलटीना एक्का, सीआइडी के इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, दारोगा मनोज कुमार चौधरी, सिपाही शैलेंद्र कुमार, नीलम कुमारी, बोकारो जिला बल के दारोगा नीरज कुमार सिंह, दुमका जिला बल के इंस्पेक्टर इकुद डुंगडुंग, लातेहार जिला बल के दारोगा वीरेंद्र कुमार राम, रांची जिला बल के सिपाही चंदन कुमार सिंह, गिरिडीह जिला बल के सिपाही धीरेंद्र कुमार सिंह व हेमंत कुमार, दुमका जिला बल के सिपाही संतोष कुमार सिंह व अनिल किस्कू, एसटीएफ के चालक हवलदार विजय कुमार सिंह व सत्येंद्रनाथ सिंह, रेल धनबाद के सिपाही साजिद खां, बोकारो जिला बल के हवलदार सत्येंद्र नारायण सिंह, सिपाही श्याम कुमार और रांची जिला बल के सिपाही रामजीत सिंह व भगवान झा.

राज्यपाल पदक: रांची जोन के आइजी एमएस भाटिया, डीएसपी पुलिस मुख्यालय विजय कुमार, लातेहार जिला बल के दारोगा रविकांत कुमार और रामगढ़ जिला बल के दारोगा रंधीर कुमार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें