फरक्का : एनटीपीसी फीडर कैनाल में जिंदल आइटीएस द्वारा नवनिर्मित पांच सौ करोड़ की लागत से बने ऑपरेटर घाट में उन्नत किस्म का कोयला लेकर इंडोनेशिया से माल वाहक पोत बुधवार को पहुंचा. कोलकाता के हल्दिया पोरबंदर से छह हजार चार सौ मीट्रिक टन कोयला फरक्का पहुंचा.
एनटीपीसी के महाप्रबंधक पीआर दहाके ने बताया कि भारत में पहली बार किसी एनटीपीसी को इंडोनेशिया से विद्युत उत्पादन के लिए कोयले की आपूर्ति की गयी है. उन्होंने बताया कि एक जहाज में दो हजार मीट्रीक टन कोयला लाने की क्षमता है और सलाना तीन मिलियन टन कोयला एनटीपीसी फरक्का लाया जायेगा. उन्होंने बताया कि इंडोनेशिया का कोयला बेहतर ताप उत्पादन में सहायक सिद्ध है और इससे कम राख भी निकलती है.