पाकुड़ : काफी जद्दोजहद एवं तीन सदस्यीय जांच टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा दी गयी रिपोर्ट के बाद सहकारिता विभाग ने तिलभिटा लैंपस में धान अधिप्राप्ति में हुए फर्जीवाड़ा को लेकर एफआइआर दर्ज करने का प्रतिवेदन बुधवार को मुफस्सिल थाना प्रभारी को दिया.
तिलभिटा लैंपस में धान अधिप्राप्ति में हुए फर्जीवाड़े में तत्कालीन सहकारिता पदाधिकारी चंद्रेश्वर कापर, बभनगामा राइस मील के मालिक, तिलभिटा लैंपस के अध्यक्ष चुंडा टुडू एवं सचिव जियाउल अंसारी के खिलाफ भादवि की धारा 406, 409, 420, 120बी एवं भ्रष्टाचार अधिनियम निवारण की धारा 13डी के तहत मामला दर्ज करने की सिफारिश की गयी है. प्रभारी सहकारिता पदाधिकारी कुमोद कुमार ने बताया कि एफआइआर दर्ज करने को लेकर लिखित प्रतिवेदन मुफस्सिल थाना प्रभारी को दिया गया है.
हालांकि समाचार भेजे जाने तक धान अधिप्राप्ति के उक्त फर्जीवाड़े में थाने में मामला दर्ज नहीं हो पाया है.डीसी फिदेलिस टोप्पो ने मिली शिकायत पर तिलभिट्टा लैंपस में धान अधिप्राप्ति में हुए फर्जीवाड़े के मामले की जांच का निर्देश दिया था.