17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संगीत अकादमी करेगी अनूप जलोटा को सम्मानित

नई दिल्ली : श्रीनगर में जुबिन मेहता के संगीत समारोह का आयोजन करने वाले जर्मन राजदूत माइकल स्टेनर, कत्थक उस्ताद बिरजू महाराज और गायक अनूप जलोटा को प्रसिद्ध संगीत अकादमी सामापा की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा. पुरस्कारों की घोषणा करते हुए आज सामापा के महासचिव अभय रस्तम सोपोरी ने कहा कि स्टेनर को जम्मू […]

नई दिल्ली : श्रीनगर में जुबिन मेहता के संगीत समारोह का आयोजन करने वाले जर्मन राजदूत माइकल स्टेनर, कत्थक उस्ताद बिरजू महाराज और गायक अनूप जलोटा को प्रसिद्ध संगीत अकादमी सामापा की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा.

पुरस्कारों की घोषणा करते हुए आज सामापा के महासचिव अभय रस्तम सोपोरी ने कहा कि स्टेनर को जम्मू और कश्मीर में संगीत को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया जा रहा है जबकि महाराज को हिंदुस्तानी शास्त्रीय नृत्य कत्थक के क्षेत्र में उनके आजीवन योगदान के लिए चुना गया है. स्टेनर ने 7 सितंबर को श्रीनगर में भारतीय मूल के संगीतकार जुबिन मेहता के समारोह का आयोजन करवाया था. इस समारोह को लेकर कड़ी राजनैतिक प्रतिक्रियाएं आईं थीं. अलगाववादियों और नागरिक समाज की ओर से इसे विरोध का सामना करना पड़ा था. उनका मानना था कि यह कश्मीर में शांति की तस्वीर पेश करने का एक प्रयास है जबकि वहां हाल के दशकों में भीषण रक्तपात हुआ है.

सोपोरी खुद भी संतूर वादक हैं. उन्होंने कहा कि जलोटा को हिंदुस्तानी भक्ति संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सामापा का शेर-ए-कश्मीर शेख मोहम्मद अब्दुल्ला पुरस्कार जम्मू कश्मीर के प्रसिद्ध संगीतकार अब्दुल गानी राथेर को कश्मीरी लोकसंगीत में उनके योगदान के लिए दिया जाएगा. ये पुरस्कार सामापा के नौंवे वार्षिक संगीत सम्मेलन के दौरान 22-24 नवंबर को दिए जाएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें