मुंबई : शाहरुख खान अभिनीत फिल्म बाजीगर के रिलीज को 20 साल हो गए हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने 20 साल पहले बाजीगर में खलनायक का किरदार निभाने का जोखिम उठाया था. शाहरुख ने मंगलवार को फिल्म के निर्माताओं और सह-कलाकारों का शुक्रिया अदा किया.
शाहरुख ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, बाजीगर के 20 साल पूरे हो गए. अब्बास-मस्तान, काजोल, शिल्पा शेट्टी और राखी जी को थैंक्स. उन्होंने ट्विटर पर फिल्म का डायलॉग भी लिखा ‘अभी भी हारकर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं’.
बाजीगर उन कुछ फिल्मों में से एक है, जिनमें शाहरुख निगेटिव करेक्टर में नजर आए हैं. इसके अलावा अंजाम और डर में भी शाहरुख ने विलेन का रोल प्ले किया था. इस समय शाहरुख फराह खान की हैप्पी न्यू इयर की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, सोनू सूद और बोमन ईरानी भी नजर आएंगे.