धनबाद: भारत में डायबिटीज महामारी का रूप ले रहा है. देश में करीब छह से सात करोड़ लोग इससे ग्रसित हैं. नये शोधों से पता चला है कि ज्यादा तनाव के कारण भी लोग डायबिटीज के शिकार हो रहे हैं.
इसके साथ लीवर, पेट, चर्बी, मांसपेशी में गड़बड़ी भी डायबिटीज के कारण बन रहे हैं. यह जानकारी डायबिटीज एंड हार्ट रिसर्च सेंटर (डीएचआरसी) के निदेशक डॉ एनके सिंह ने दी. वह मंगलवार को रांगाटांड़ स्थित डीएचआरसी में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि धनबाद में मात्र बीस प्रतिशत लोग ही सुबह में व्यायाम आदि कर पाते हैं.
डायबिटीज से ग्रसित लोगों में भी 30 से 40 प्रतिशत लोग व्यायाम करते हैं. जबकि डायबिटीज से बचना या इसे नियंत्रित करना हो, तो सही खानपान के साथ उचित व्यायाम (सूर्य नमस्कार आदि) जरूरी है. उन्होंने कहा कि 14 नवंबर को डायबिटीज दिवस बनाया जाता है. इसको लेकर 13 नवंबर को (बुधवार) सुबह आठ बजे श्रमिक चौक से रन फोर डायबिटीज का आयोजन होगा. इसके बाद मधुमेह वैन का शुभारंभ किया जायेगा. इसके तहत यह वैन धनबाद व बोकारो के विभिन्न स्कूलों व मुहल्लों में जाकर लोगों को जागरूक करेगा और जांच की जायेगी. 14 नवंबर को श्रमिक चौक के पास कैंप लगाया जायेगा. श्रमिक चौक की ब्लू लाइटिंग भी की जायेगी. डॉ लीना सिंह ने कहा कि स्कूलों में पीटी आवर काफी जरूरी है. बच्चों को जागरूक करना जरूरी है. मौके पर सचिव रमेश गांधी, अजय लाल, अजीत, मिहिर, विजय, राजू, मुरारी, शिव नंदन, चंदना पाल, संजीव दास, राहुल, शकील आदि मौजूद थे.
कैसे होता है यह रोग : डॉ सिंह ने बताया कि जब हम कुछ खाते हैं, तो पैंक्रियाज उससे ऊर्जा बनाती है. पैंक्रियाज में बीटासेल होते हैं, जो इंसुलिन बनाते हैं. यह इंसुलिन रक्त नली के माध्यम से शरीर के तमाम कोशिकाओं में पहुंचती है. लेकिन मैदा से बने खाने, ज्यादा देर तक टीवी देखने, मेहनत नहीं करने आदि से बीटासेल इंसुलिन नहीं बना पाता, या जो इंसुलिन बनती है, वह कोशिका तक नहीं पहुंचती है. जिससे व्यक्ति डायबिटीज का शिकार हो जाता है.