13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी तक नहीं मिला सुराग

पटना/बिहटा: बिहटा स्थित भारतीय स्टेट बैंक, कृषि बाजार समिति शाखा में हुई चोरी में 36 घंटे बाद भी बिहटा पुलिस के हाथ कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगे हैं. इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. बहुत जल्द मामले का पटाक्षेप कर […]

पटना/बिहटा: बिहटा स्थित भारतीय स्टेट बैंक, कृषि बाजार समिति शाखा में हुई चोरी में 36 घंटे बाद भी बिहटा पुलिस के हाथ कोई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लगे हैं.

इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष आर के शर्मा ने बताया कि पुलिस कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. बहुत जल्द मामले का पटाक्षेप कर दिया जायेगा. ज्ञात हो कि शाखा में रखे 44,49,747 रुपये नकद व कृषि गोल्ड लोन का 537 ग्राम, 380 मिलीग्राम सोने के जेवरों को चोरों ने चुरा लिया था, जिसका उजागर सोमवार को हुआ था.

शाखा प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि चोरी की इस वारदात को देखने से लगता है कि चोर इस शाखा से बखूबी वाकिफ थे. उन्होंने बताया कि संभवत: बुधवार से इस शाखा में ग्राहकों का लेन-देन शुरू हो जायेगा. मुख्य रूप से चोरों ने बोल्ट, ग्रिल व दरवाजों को क्षतिग्रस्त किया था. मंगलवार को बोल्ट पटना में आ चुका है. वहीं ग्रिल व दरवाजों को भी दुरुस्त कराया जा रहा है. शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक का कागजात आदि को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है.

दो हिरासत में
बताया जाता है कि इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. बताया जाता है कि पुलिस ने बैंक और उसके आसपास के संदिग्ध लोगों के मोबाइल फोन लोकेशन का लिस्ट बनाना शुरू कर दिया है. पुलिस इससे यह जानने का प्रयास कर रही है कि घटना के समय किन-किन लोगों का मोबाइल फोन को लोकेशन उस इलाके में पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें