21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू को लेकर झारखंड-बंगाल में तनातनी समाप्त, बंगाल ने प्रतिबंध हटाया

रांची :आलू को लेकर झारखंड-बंगाल में जारी जंग अब समाप्त हो सकता है. झारखंड सरकार के दबाव के बाद अंतत: बंगाल सरकार ने आलू को दूसरे राज्यों में भेजने पर प्रतिबंध हटा लिया है. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव संजय मित्रा ने प्रतिबंध हटाने के संबंध में मंजूरी दे दी है. हालांकि अभी भी यह […]

रांची :आलू को लेकर झारखंड-बंगाल में जारी जंग अब समाप्त हो सकता है. झारखंड सरकार के दबाव के बाद अंतत: बंगाल सरकार ने आलू को दूसरे राज्यों में भेजने पर प्रतिबंध हटा लिया है. पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव संजय मित्रा ने प्रतिबंध हटाने के संबंध में मंजूरी दे दी है. हालांकि अभी भी यह शर्त लागू है कि व्यवसायी सरकार से अनुमति लेकर ही आलू प्रदेश से बाहर भेज सकेंगें.

राज्य सरकार के प्रयास के बाद भी बेड़ो मंडी से आलू बाहर भेजा गया. कृषि विभाग ने बाजार समितियों को पत्र लिख कर दूसरे राज्यों के लिए आलू का चालान नहीं काटने का निर्देश जारी किया है. मंगलवार को बेड़ो में चालान काटने से मना कर दिया गया, जिस कारण व्यापारियों ने आलू की खरीदारी बंद कर दी.

इधर, इस निर्देश के विरोध में किसान बेड़ो बाजार टांड़ में ही धरना पर बैठ गये. जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों व स्थानीय प्रतिनिधियों की पहल पर बाजार समिति के सचिव से बातचीत हुई. बाजार समिति के सचिव अविलेंदू कुमार ने इस मामले की जानकारी विभागीय सचिव को दी.

दूरभाष पर बात करने के बाद बाजार समिति के सचिव श्री कुमार ने बेड़ो बाजार समिति के सदस्यों को पांच ट्रक आलू बाहर भेजने का निर्देश दिया. इसके बाद पांच ट्रक को चालान निर्गत किया गया. थोक मंडी में 17-18 रुपये प्रति किलो की दर से आलू बिका. इस मौके पर डीएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा, बीडीओ नंद किशोर गुप्ता, पूर्व विधायक गंगा टाना भगत, सर्किल इंस्पेक्टर गरीबन पासवान, थाना प्रभारी सुधीर कु मार चौधरी भी मौजूद थे.

झामुमो ने ममता का पुतला फूंका
झारखंड में आलू का निर्यात रोकने के विरोध में झामुमो महानगर समिति ने प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया. महानगर अध्यक्ष अंतु तिर्की ने कहा कि अगर पश्चिम बंगाल आलू की निर्यात पर लगी रोक वापस नहीं लेगा, तो झारखंड से हरी सब्जियां बंगाल भेजना रोका जायेगा. मौके पर एजाज शाह, राजेश सिंह, वीरू साहु, हेमलाल मेहता, रामचंद्र मुंडा, विक्रम सिंह, रोशन कुमार, निरंजन खलखो, मंटू लाला, लालजी रमन, नइम खान, देवाशीष गायन, एनुल खान आदि मौजूद थे.

तीसरे मोरचे की राजनीति करनेवाले लायें आलू : भाजपा
भाजपा ने आलू के मुद्दे पर कांग्रेस, जदयू, झाविमो और झामुमो की निंदा की है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल ने कहा है कि तीसरा मोरचा और विशेष राज्य की राजनीति करनेवाले दलों को ममता बनर्जी से आलू लाकर दिखाना चाहिए. आलू के मुद्दे पर उन दलों की चुप्पी आश्चर्यजनक है. भाजपा और चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा इस विषय को उठाने के बाद अब राजनीतिक दल प्रतिक्रिया दे रहे हैं. राज्य सरकार तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करे.

आलू पर मौनी बाबा बने हुए हैं तृणमूल के सभी नेता : सपा
प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से टास्क फोर्स गठित कर दिया गया है. इस कारण आलू को लेकर यहां कोहराम मचा हुआ है, परंतु राज्य के टीएमसी नेता चुप हैं. उक्त बातें सपा के प्रदेश सचिव कृष्णा पंचोली ने कही. उन्होंने कहा कि राज्य से राज्यसभा सांसद केडी सिंह हैं. यहां प्रदेश कमेटी भी चल रही है, परंतु तृणमूल के सारे नेता मौनी बाबा बने हुए हैं. उनमें यह हिम्मत ही नहीं है कि वे ममता बनर्जी के सामने अपनी जुबान खोलें.

रांची: पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से आलू की आपूर्ति पर रोक लगाने का झारखंड सरकार ने विरोध किया है. कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने बताया : झारखंड सरकार का प्रतिनिधिमंडल बंगाल सरकार से बात करने कोलकाता जायेगा. उन्होंने कहा : सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में भी इस पर चर्चा हुई. बैठक में सभी मंत्रियों ने सलाह दी कि इस मुद्दे पर एक बार पश्चिम बंगाल की सरकार से बात की जाये. बैठक में कहा गया कि झारखंड सरकार की ओर से सब्जियों की सप्लाई रोकना उचित नहीं होगा. बेहतर होगा कि सरकार इस मुद्दे पर बंगाल सरकार से बात करे.

बंगाल से आलू की आपूर्ति रोके जाने पर सीएम हेमंत ने ममता को लिखा पत्र

मुख्य सचिव स्तर से भी बातचीत हो रही है. ऐसे में हड़बड़ी में कोई कदम उठाना गलत संदेश देगा. कृषि मंत्री ने कहा : सरकार इस समस्या के समाधान में लगी हुई है. जल्द ही रास्ता निकल आयेगा.

Undefined
आलू को लेकर झारखंड-बंगाल में तनातनी समाप्त, बंगाल ने प्रतिबंध हटाया 2

केंद्रीय कृषि मंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह
योगेंद्र साव ने बताया : मामले में केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार को भी पत्र लिखा गया है. उनसे हस्तक्षेप का आग्रह किया गया है. पत्र के जरिये झारखंड में आलू की अविलंब आपूर्ति सुनिश्चित कराने का आग्रह किया गया है. कहा गया है कि ऐसा नहीं होने पर झारखंड सरकार को भी कुछ बड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं.

जमाखोरों के खिलाफ छापेमारी
कृषि मंत्री ने कहा : राज्य में जमाखोरी की वजह से महंगाई बढ़ रही है. सरकार अब जमाखोरों के खिलाफ छापामारी अभियान चलायेगी. एक से दो सप्ताह में दर पर नियंत्रण कर लिया जायेगा. इस मुद्दे पर बातचीत करने के लिए सभी बाजार समितियों के सचिवों को बुलाया गया है.

ओडिशा के लोगों ने रोका 150 ट्रक मछली व प्याज
रांची : पश्चिम बंगाल से आलू की आपूर्ति रोके जाने का ओड़िशा के लोगों ने भी विरोध किया है. ओड़िशा के जलेश्वर लक्ष्मण नाथ इलाके में 150 ट्रक मछली व प्याज को लोगों ने रोक दिया है. ये ट्रक बंगाल जा रहे थे. ट्रकों को रोके जाने पर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव संजय मित्र ने ओड़िशा के मुख्य सचिव जुगल किशोर महापात्र से बात की. ओड़िशा के मुख्य सचिव ने समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन दिया. ओड़िशा के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राउत ने कहा : दोनों राज्यों को परेशानियों को लेकर गंभीर रहना चाहिए. अगर कोई राज्य अपने यहां के किसी वस्तु को रोकेगा, तो पड़ोसी भी चुप नहीं बैठनेवाले हैं. स्थानीय लोगों ने कहा है कि बंगाल सरकार जल्द कोई कदम नहीं उठाती, तो नासिक से आनेवाली प्याज की गाड़ियों सहित मछली व अंडा के वाहनों को भी रोक दिया जायेगा.

झारखंड में आलू संकट ममता बनर्जी ने खड़ा किया है. हकीकत यह है कि बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से ही आलू की आपूर्ति रोकी गयी है. वहां की सरकार ने भारी डोनेशन लेकर बड़े व्यापारियों से सांठ-गांठ किया है. वहीं जनता को असल मुद्दे से डायवर्ट किया जा रहा है. – वृंदा करात, माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य

मुख्य सचिव ने केंद्रीय कृषि सचिव से बात की
मामले को लेकर राज्य के मुख्य सचिव आरएस शर्मा ने केंद्रीय कृषि सचिव आशीष बहुगुणा से बात की. उन्होंने केंद्रीय कृषि सचिव को मामले की जानकारी दी. हस्तक्षेप का आग्रह किया. श्री बहुगुणा ने पश्चिम बंगाल सरकार से बात करने का आश्वासन दिया.

रोक देंगे बंगाल का बिजली-पानी
राज्य के वित्त, ऊर्जा और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह ने कहा है कि पश्चिम बंगाल ने झारखंड को आलू देना शुरू नहीं किया, तो हम बिजली, पानी रोक देंगे. मंगलवार की रात एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा : पश्चिम बंगाल से आपूर्ति नहीं होने के कारण राज्य में आलू महंगा हो गया है. राज्य सरकार ने वहां के अधिकारियों से बात की है. इस मामले को सरकार गंभीरता से ले रही है. पश्चिम बंगाल ने जल्द इसका समाधान नहीं निकाला, तो हम बंगाल का बिजली और पानी रोक देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें