सीतामढ़ीः सीतामढ़ी-सुरसंड रोड स्थित बरियारपुर पेट्रोल पंप पर सोमवार की देर शाम तीन बाइक पर सवार छह युवकों ने जम कर उत्पात मचाया. घटना को अंजाम देने के बाद स्थानीय लोगों के एकत्रित होने से पहले सभी युवक फरार हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों के आक्रोश के शिकार होकर दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
क्या है मामला
सोमवार की शाम तकरीबन 6.30 बजे पेट्रोल पंप बंद हो गया था. करीब नौ बजे तीन बाइक पर सवार होकर छह युवक पेट्रोल पंप पर पहुंचे. सभी शराब के नशे में धुत थे. उन्होंने पेट्रोल पंप के कर्मी गजेंद्र को पेट्रोल देने के लिए कहा. पंप बंद होने की बात सुनते ही सभी युवकों ने पंप पर तोड़फोड़आरंभ कर दिया. काउंटर का शीशा समेत कई वस्तुओं को तोड़ दिया. कर्मी के साथ गाली-गलौज भी करने लगे. तब तक स्थानीय लोग एकत्रित हो चुके थे. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पंप पर पहुंचे. जो भीड़ के हत्थे चढ़ गये. उन्हें मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया.
इस बीच पंप के मालिक की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष उमेश चंद्र तिवारी ने सशस्त्र बलों के साथ पहुंच कर दोनों युवक को भीड़ से बचा कर अपनी हिरासत में ले लिया. घायलों की पहचान नगर थाना अंतर्गत पुनौरा गांव निवासी सह दवा व्यवसायी अशोक कुमार के पुत्र राहुल कुमार व ग्रामीण प्रेम कुमार के रूप में की गयी है. राहुल ने पुलिस को बताया कि घटना के दिन वह अपने एक परिचित को सुरसंड छोड़ कर लौट रहा था. पेट्रोल खत्म होने के कारण वह पंप पर गया था. घटना की सूचना मिलने पर सदर अस्पताल पहुंच कर जिला पार्षद प्रति नागेंद्र साह, पूर्व मुखिया बैद्यनाथ हाथी, पुनौरा पूर्वी मुखिया सुनील हाथी, सरपंच संतोष कुमार सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता मनीष हिसारिया ने घायलों के प्रति सहानुभूति प्रकट की.