बोधगया: दीपावली व छठ पूजा की छुट्टियों के बाद सोमवार को मगध विश्वविद्यालय परिसर में पुन: रौनक लौट आयी. दोपहर में मगध विश्वविद्यालय के प्राध्यापक रह चुके डॉ पीसी राय के निधन पर शोकसभा का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के प्रशासकीय भवन में कुलपति प्रो नंदजी कुमार की अध्यक्षता में शोकसभा की गयी.
शोकसभा में डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह, प्रोक्टर डॉ नंदकुमार यादव, कुलसचिव डॉ डीके यादव समेत शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमितेश प्रकाश, महासचिव पीएन उपाध्याय समेत अन्य शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए.
उधर, बौद्ध अध्ययन विभाग में भी विभागाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में शोकसभा कर दो मिनट का मौन रखा गया. गौरतलब है कि डॉ पीसी राय का पांच नवंबर को नयी दिल्ली में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी.